स्पोर्ट्स

World Cup 2019: पाक ने कहा- ‘कश्मीर के बदले कोहली दे दो’, जानिए पूरा किस्सा

विश्व कप में पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से पाकिस्तानी टीम की आलोचना हो रही है। 16 जून को खेले गए इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और पोस्ट की बाढ़-सी आ गई है। इसी बीच एक पोस्ट, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें कुछ लोग एक हरे रंग का बैनर पकड़े हुए हैं। इसके ऊपर लिखा है कि हमें कश्‍मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो। अब सवाल यह है कि आखिर तस्वीर के पीछे की सच्चाई क्या है।

क्या है पूरी सच्चाई

इस खबर की पड़ताल विश्‍वास न्‍यूज की टीम ने की। पड़ताल में पता चला कि यह यह बैनर फोटोशॉप्ड है। यह तस्वीर पाकिस्तान की नहीं, बल्कि कश्‍मीर की है। वायरल हो रही तस्‍वीर की सच्‍चाई जानने के लिए हमने गूगल सर्च का सहारा लिया। वायरल पोस्‍ट को जब हमने गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया तो यह फर्जी तस्‍वीर हमें गूगल के कई पेजों पर दिखीं। हर पेज को स्‍कैन करने के बाद हमें ओरिजनल तस्‍वीर इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मिली। 8 अगस्‍त 2016 को अपलोड किए गए एक लेख में इस तस्‍वीर का इस्‍तेमाल किया गया था। इसमें साफतौर पर लिखा हुआ है ‘We Want Azaadi’।

इसके बाद हमने जम्‍मू में मौजूद दैनिक जागरण के वरिष्‍ठ संवाददाता राहुल शर्मा से संपर्क किया। उन्‍होंने वायरल तस्‍वीर की सच्‍चाई सामने लाते हुए हमें बताया कि विराट कोहली के नाम पर वायरल हो रही तस्‍वीर फर्जी है। पाकिस्‍तान की सीमा से सटे कश्‍मीर के कई जिलों में ‘आजादी’ मांगते हुए युवकों की तस्‍वीर आती रहती है। ऐसी किसी ओरिजनल तस्‍वीर को ही फोटोशॉप्‍ड करके वायरल किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button