स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप टीम से जुड़े भारतीय शॉटगन कोच कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : आईएसएसएफ वर्ल्ड कप और भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ भाग लेने वाले काहिरा गये एक शॉटगन कोच कोरोना की चपेट में आ गये है. कोच में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिये थे और वो अभी आइसोलेशन में हैं. डॉक्टरों की टीम उन पर नजर बनाए हुए है. एक या दो दिन में उनका फिर से कोरोना टेस्ट होने की संभावना जताई जा रही है.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को एक समाचार एजेंसी से बोला कि, कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले कोच को तुरंत आइसोलेशन में भेजा गया. मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी मेंबर्स का कोरोना टेस्ट हुआ था और कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी मेंबर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकला है.

आयोजकों की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. भारत ने अभी तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं हासिल हुआ है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button