इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच से होगा विश्व कप का आगाज, ऐसे हो सकती है प्लेइंग-11
अहमदाबाद : भारत (India) की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है। उसने 4 साल पहले फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। इंग्लैंड की टीम भयंकर फॉर्म में है और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभ्यास मैच जीते।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के बिना खेलेगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड के पास पूरी स्ट्रेंथ है। टीम के पास विश्व विजेता बेन स्टोक्स भी हैं। जोस बटलर अपनी कप्तानी में इयोन मोर्गन वाला कमाल करना चाहेंगे। दूसरी ओर, विलियमसन की टीम विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेकर कम से कम अपना दर्द कम करन चाहेगी।
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड वनडे विश्व कप 2023 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आगाज 5 अक्टूबर 2023, दोपहर 2 बजे से होगा। यानी टॉस का समय 1.30 बजे है। उल्लेखनीय है कि इंग्लिश टीम एक बार फिर विश्व विजेता बनने के लिए फेवरिट है। उसके पास धाकड़ खिलाड़ियों की फौज भी है। टीम में जॉनी बेयरस्टो जैसा विध्वंसक ओपनर है तो बेन स्टोक्स, लियाम और सैम करन के रूप में 3 बड़े विस्फोटक ऑलराउंडर भी हैं। इनके इलावा मोईन अली और मार्क वुड क्या कर सकते हैं इसे लेकर शायद किसी के मन में कोई शंका हो।
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान एंड विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11
विलियम यंग, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान एंड विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन