स्वास्थ्य
सीडीआरआई में विश्व प्रायोगिक जन्तु दिवस समारोह आयोजित
लखनऊ: प्रायोगिक जन्तु प्रभाग, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ एवं लैबोरेटरी एनिमल साइंस एसोसिएसन आफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मेँ 24 अप्रैल को विश्व प्रायोगिक जन्तु दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे संस्थान के वैज्ञानिक, प्रायोगिक जन्तु प्रभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा बाहर से आए विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप मेँ एसोसिएसन के फाउंडर प्रेसिडेंट डा. कुलदीप राज भारद्वाज ने सभी से जंतुओं के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया.
उदघाटन सत्र में कार्यकारी निदेशक डा. विनय त्रिपाठी ने जैव-चिकित्सा अनुसंधान मे प्रायोगिक जंतुओं की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया. वही औषधि विकास मे प्रायोगिक जंतुओं की अप्रतिम उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए जन्तु प्रभाग के विभागाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा.डीएस उपाध्याय ने प्रायोगिक जंतुओं के कल्याण हेतु सभी का आह्वान किया. विशिष्ट वक्ताओं मेँ डा.डीएन शर्मा, डा. अनिला द्विवेदी, डा. किशोर श्रीवास्तव, डा. अनिल गाइकवाड़, डा. शरद शर्मा, डा.एसके पुरी, डा. राकेश शुक्ला, डा. डीडी चन्दा, डा. एचके बोरा, डा.एसके रथ, डा. मनोज बर्थवाल आदि वैज्ञानिकों ने प्रायोगिक जंतुओं हेतु उचित रख-रखाव, खान पान, बीमारियों से सुरक्षा के पहलुओं पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया. सभी वैज्ञानिकों ने प्रण लिया कि अनुसंधान कार्यक्रम मेँ अपरिहार्य अवस्था मेँ कम से कम जंतुओं का ही प्रयोग किया जाएगा, तथा प्रयोग के दरम्यान उनकी सम्पूर्ण देखरेख होगी. इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर अनुसंधान कार्य मे जंतुओं के वलिदान हेतु उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी के साथ एक संकल्प पत्र पढ़ कर सभी का आभार व्यक्त करते हुए करुणेश राय (मुख्य तकनीकी अधिकारी) ने कार्यक्रम का समापन किया.