उत्तरकाशी (रविन्द्र): यमुनोत्री एवं गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल और यमुनोत्री सचिव जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का दुसरा चंद्र ग्रहण दिनांक 28 अक्टूबर 2023 शरद पूर्णिमा के दिन रात्री 1बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा एवं रात्री 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा, इस ग्रहण का सूतक काल 28 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ होगा, अतः सूतक काल में श्री यमुनोत्री धाम एवं माँ यमुना जी के शीतकालीन गंगोत्री मंदिर विश्वनाथ मंदिर सहित तमाम मंदिरों में दर्शनों के लिए रहेंगे बंद प्रवास खरसाली खुशीमठ मंदिर में माँ यमुना जी के कपाट बंद रहेंगे, जो 29 अक्टूबर 2023 को सुबह मंदिर एवं गर्व गृह के शुद्धिकरण के पश्चात दर्शन हेतु खुलेंगे!
आज शारदीय पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण होने के कारण और 4:05 पर सूतक काल प्रारंभ होने के कारण मंदिर बंद कर दिए हैं। गंगोत्री पांच मंदिर समिति कर्मचारियों ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद 4.05 मिनट पर देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए । रात्रि 1 बजकर 4 मिनट है अत: नौ घंटे पहले सूतककाल प्रारंभ होने के चलते दोनों मंदिर तथा मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर 4 बजे बंद कर दिए गए। 29 अक्टूबर रविवार को प्रात: शुद्धिकरण पश्चात मंदिर पूर्ववत ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे तथा विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद देश विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर पाएंगे ।