जीवनशैली

World Heart Day: जानें,कब और कैसे आता है ‘साइलेंट हार्ट अटैक’?

हार्ट अटैक और उससे जुड़े लक्षणों के बारे में तो ज्यादातर लोगों को जानकारी होती है. लेकिन क्या आप ‘साइलेंट हार्ट अटैक’ के बारे में जानते हैं? बता दें कि, ये एक ऐसा हार्ट अटैक है जिसके कोई लक्षण सामने नहीं आते हैं. यह हार्ट अटैक ‘साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन’ के नाम से जाना जाता है.World Heart Day: जानें,कब और कैसे आता है 'साइलेंट हार्ट अटैक'?

दरअसल, जब दिल में ऑक्सीजन ठीक तरह से पहुंच नहीं पाता है तो ऐसी हालात में साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन यानी साइलेंट हार्ट अटैक होने का खतरा रहता है. जिस के बाद गंभीर हार्ट अटैक होने की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है.

हार्वर्ड एजुकेशन के मुताबिक, साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन के कारण 45 फीसदी हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं. हालांकि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में यह खतरा ज्यादा देखा गया है. लेकिन आज हम आपको साइलेंट हार्ट अटैक के कुछ लक्षण बता रहे हैं जिसकी मदद से आप साइलेंट हार्ट अटैक को गंभीर हार्ट अटैक में बदलने से पहले ही इसके बारे में पता लगाकर खुद को सुरक्षित रख सकेंगे.

ऐसे पहचानें साइलेंट हार्ट अटैक-

1. सीने में कुछ अलग सा महसूस होने के साथ दर्द होना.

2. सीने में दर्द होने के दौरान या पहले सांसों का हल्का हो जाना.

3. शरीर में बैचेनी होना. कमर, गर्दन, पेट में तकलीफ होना.

5. अचानक पसीना आना.

6. अचानक उल्टी होना, गैस बनना, खाना हजम ना होना आदि साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण हैं.

Related Articles

Back to top button