राज्यस्पोर्ट्स

हॉकी वर्ल्ड रैंकिंग : भारतीय पुरुष चौथे और महिला टीम 10वें नंबर पर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष हॉकी टीम इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन द्वारा जारी वर्ल्ड हॉकी रैंकिंग में भारतीय अपनी पोजिशन पर बरकरार है.

पुरुष टीम जहां नंबर चार पर बनी है तो वहीं महिला टीम 10वें नंबर पर मौजूद है. पुरुष टीम में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन हुई है, वही महिला हॉकी में नीदरलैंड टॉप पर है.

ऑस्ट्रेलिया टीम ने बेल्जियम से नंबर एक की कुर्सी छीनी और यूरोपीय टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया 2513.67 अंक के साथ पुरुषों की वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर आ गया है. उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग और टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन से टॉप पर आया है.

भारत चौथे (2223.45) और जर्मनी (2163.57) पांचवें पायदान पर है. जर्मनी ने हालांकि अपने और भारत के बीच अंकों का अंतर कम किया है. इसके बाद इंग्लैंड, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और कनाडा का नंबर आता है.

वहीं, महिला रैंकिंग में शीर्ष में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नीदरलैंड टॉप पर है वही अर्जेंटीना दूसरे पायदान पर है. जर्मनी पांचवें से तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. आस्ट्रेलिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड, स्पेन, बेल्जियम, आयरलैंड और भारत टॉप 10 में शामिल अन्य टीमें हैं

Related Articles

Back to top button