अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

मंगलवार को दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 4.33 करोड़ के पार

मंगलवार को दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 4.33 करोड़ के पार

वाशिंगटन (एजेंसी): दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों की कुल संख्या 4.33 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 1,158,880 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई/University’s Center for Systems Science and Engineering) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 43,438,043 थी, जबकि 1,158,882 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े:—  पाकिस्तान में पेशावर के मस्जिद में धमाका, पांच मरे, 55 घायल – Dastak Times 

सीएसएसई (CSSE) के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 8,700,053 मामलों और 225,696 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।

वहीं, 7,909,959 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 119,014 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएसएसई (CSSE) के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के अधिकतम मामलों वाले शीर्ष अन्य 15 देश ब्राजील (5,409,854), रूस (1,520,800), फ्रांस (1,209,651), अर्जेंटीना (1,102,301), स्पेन (1,098,320), कोलंबिया (1,025,052), ब्रिटेन (897,740), मेक्सिको (895,326), ृपेरू (888,715), दक्षिण अफ्रीका (716,759), ईरान (574,856), इटली (542,789), चिली (503,598), इराक (455,398) और जर्मनी (450,258) हैं।

वर्तमान में कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। देश में 157,397 लोग जान गंवा चुके हैं।

वहीं, 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (89,171), ब्रिटेन (45,088), इटली (45,088), फ्रांस (35,052), स्पेन (35,031), पेरू (34,149), ईरान (32,953), कोलंबिया (30,348), अर्जेंटीना (29,301), रूस (26,092), दक्षिण अफ्रीका (19,008), चिली (14,003), इंडोनेशिया (13,411), इक्वाडोर (12,573), बेल्जियम (10,810), इराक (10,671), जर्मनी (10,074) और कनाडा (10,026) हैं।

https://youtu.be/09JJQScLUjI

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button