अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 3.42 करोड़ के पार, मचा हाहाकार

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 3.42 करोड़ के पार, मचा हाहाकार

वाशिंगटन: वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.42 करोड़ के पार हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतें बढ़कर 1,021,700 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार तक, कुल मामलों की संख्या 34,200,662 हो गई और संक्रमण से हुई मृत्यु दर बढ़कर 1,021,709 हो गई थी ।

भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में आए 81 हजार नए मामले 

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण से दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 7,277,352 मामले और 207,791 मौत दर्ज की गई हैं।

वहीं संक्रमण के मामलों के ²ष्टि से भारत 6,312,584 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 98,678 है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (4,810,935), रूस (1,179,634), कोलंबिया (835,339), पेरू (814,829), स्पेन (778,607), अर्जेंटीना (765,002), मेक्सिको (748,315), दक्षिण अफ्रीका ( 676,084), फ्रांस (616,986), चिली (464,750), ब्रिटेन (462,774), ईरान (461,044), इराक (367,474) बांग्लादेश (364,987), और सऊदी अरब (335,097) है।

संक्रमण से हुई मौतों की ²ष्टि से ब्राजील 144,680 मृत्यु दर के साथ दूसरे स्थान पर है।

देखे वीडियो:व्यापारी के अपहरण से पुलिस में खलबली

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (78,078), ब्रिटेन (42,292), इटली (35,918), पेरू (32,463), फ्रांस (32,034), स्पेन (31,973) ईरान (26,380), कोलम्बिया (26,196), रूस (20,796), अर्जेंटीना (20,288), दक्षिण अफ्रीका (16,866), चिली (12,822), इक्वाडोर (11,433), इंडोनेशिया (10,856) और बेल्जियम (10,016) हैं।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button