टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

WOW! तीसरे टेस्ट में नये रुप में नजर आयेंगे विराट

मेलबॉर्न । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मेलबॉर्न में बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर से शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट से बदले हुए रुप में नजर आ रहे हैं। विराट ने अपने नये लुक की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है।  विराट ने नए हेयरकट के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की है।
टीम इंडिसा तीसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में लगी है। टीम मेलबर्न क्रिकेट मैदान में अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही है। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट जीता था, पर इसके बाद पर्थ में टीम को 146 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीसरा टेस्ट बेहद अहम माना जा रहा है।
विराट के लिए अभी तक सीरीज अच्छी रही है। दो टेस्ट मैचों के बाद विराट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा से नीचे दूसरे नंबर पर हैं।विराट ने अभी तक दो मैचों की चार पारियों में 44.25 की औसत से 177 रन बनाए हैं। पुजारा ने चार पारियों में 55.50 की औसत से 222 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button