स्पोर्ट्स

WPL: बल्‍ले पर MS धोनी का नाम लिख मैदान में उतरी यह खिलाड़ी, पहले ही मैच में जड़ दिया अर्धशतक

नई दिल्ली : वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन की शुरुआत हो चुकी है। रविवार 5 मार्च को दो मुकाबले खेले गए। इसी दौरान कुछ अलग देखने को मिला, जब एक महिला खिलाड़ी अपने बल्ले पर एमएस धोनी का नाम और नंबर लिखकर बल्लेबाजी करने उतरी और मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक जड़ दिया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

दरअसल, यूपी वॉरियर्स टीम की बल्लेबाज किरण नवगिरे जब बल्लेबाजी करने उतरीं तो उस समय टीम का एक विकेट 13 रन पर गिर पड़ा था। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। ऐसे में किरण नवगिरे बल्लेबाजी के लिए उतरीं। इसी दौरान उनके बल्ले पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी चर्चा काफी रही।

किरण नवगिरे के बल्ले पर कोई प्रमोशनल स्टीकर तो नहीं था, लेकिन उन्होंने बल्ले के पीछे एमएसडी 07 लिखा हुआ था। इसका मतलब है कि ये महेंद्र सिंह धोनी की शॉर्ट फॉर्म है और उन्हीं की फेवरिट जर्सी का नंबर है। दाएं हाथ की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने 43 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 123.26 का था।

किरण नवगिरे ने WPL से पहले खुलासा किया था कि 2011 में भारत द्वारा ICC ODI विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने एमएस धोनी को फॉलो करना शुरू कर दिया था। उन्होंने जियो सिनेमा पर बताया था, “भारत को 2011 का क्रिकेट विश्व कप जीतते हुए देखने वाली टीम में एक बड़ा नाम था: महेंद्र सिंह धोनी। मैंने 2011 से उनको फॉलो करना शुरू किया था, और मुझे यह भी नहीं पता था कि महिला क्रिकेट नाम की भी कोई चीज होती है। मैंने पुरुषों का क्रिकेट देखा और अपने गांव में लड़कों के साथ खेला और क्रिकेट पसंद करने लगी।”

Related Articles

Back to top button