स्पोर्ट्स

इस टूर्नामेंट से क्वालीफाई कर सकेंगे पहलवान अमित धनखड़

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले ओलंपिक के लिए अंतिम चरण में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अवसर अमित धनखड़ को मिला है. ये पहलवान वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर में 11 अन्य भारतीय पहलवानों के साथ अपना सब कुछ झोंकने के इरादे से उतरेगा.

तीन बार के राष्ट्रमंडल विजेता 32 साल अधिकतर मौकों पर बड़े टूर्नामेंटों से बाहर रहे और अपने करियर के दौरान उन्हें 66 किग्रा वर्ग में योगेश्वर दत्त को पीछे छोड़ने के लिए जूझना पड़ा. धनखड़ ने पिछला बड़ा मैडल चीन के शियान में 2019 एशियाई चैंपियनशिप के 74 किग्रा वर्ग में रजत पदक के रूप में अपने नाम किया था.

ट्रायल में हार के बाद धनखड़ की टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद टूट गयी थी लेकिन अल्माटी में एशियाई क्वालिफायर में राष्ट्रीय विजेता संदीप सिंह मान के खराब प्रदर्शन के बाद महासंघ धनखड़ को सोफिया में अवसर दे रहा है और धनखड़ ट्रायल में दूसरे स्थान पर थे.

इस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों में सात ओलंपिक पदक विजेता दावेदारी करेंगे. फाइनल में जगह बनाने वाले दो प्लेयर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगे.

फ्रीस्टाइल वर्ग में धनखड़ के अलावा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता सुमित मलिक (125 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) भी चुनौती पेश करेंगे.

महिला वर्ग में सीमा बिस्ला (50 किग्रा) भारत की मजबूत दावेदार हैं. विनेश फोगाट के 53 किग्रा वर्ग में जाने के बाद सीमा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) ने इंटरनेशनल सीनियर स्तर पर अपनी यात्रा शुरू की है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने से उन्हें फायदा ही होगा.

पूजा ने हाल में अल्माटी में दोनों एशियाई टूर्नामेंटों में कांस्य पदक अपने नाम किए. ग्रीको रोमन में सभी की निगाह एशियाई विजेता गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) पर होंगी. सचिन राणा (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), सुनील (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा) और नवीन कुमार (130 किग्रा) टीम के अन्य मेंबर हैं.

बताते चले कि छह भारतीय पहलवान अभी टोक्यो का टिकट मिल चुका है. पुरुष फ्रीस्टाइल में रवि दाहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) भी हैं. महिला वर्ग में विनेश फोगाट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और सोनम मलिक (62 किग्रा) भी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button