राज्यस्पोर्ट्स

रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे पहलवान बजरंग पुनिया

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया भाग नहीं लेंगे क्योंकि टोक्यो खेलों से पहले दाएं घुटने में लगी चोट (लिगामेंट टियर) के इलाज के लिए उन्हें छह हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह मिली है. रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में दो से 10 अक्टूबर तक होगा और रिहैबिलिटेशन पूरा होने तक बजरंग ट्रेनिंग शुरू नहीं कर पाएंगे.

ओलंपिक से पहले जून में रूस में लगी चोट की गंभीरता को जानने के लिए हाल में बजरंग ने एमआरआई कराया था और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के खेल मेडिसिन केंद्र के प्रमुख डॉ. दिनशॉ परदीवाला से सलाह ली थी.

बजरंग ने एक समाचार एजेंसी को बताया, लिगामेंट में चोट है और डॉ. दिनशॉ ने मुझे छह हफ्ते के रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजरने को बोला है. मैं रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाऊंगा. बाकी बचे वर्ष में और कोई रैंकिंग प्रतियोगिता नहीं है मेरा सीजन खत्म हो गया है.

Related Articles

Back to top button