स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत के टॉप पहलवान बजरंग पूनिया काफी गंभीर है. इसके लिए उन्होंने फैसला लिया है कि वो पोलैंड में खेले जाने वाली आगामी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे.
बजरंग के अनुसार ओलंपिक से पहले उन्हें अधिक मजबूत प्रतिद्वंद्वी साथियों के साथ मैट-प्रैक्टिस की सख्त जरूरत है क्योंकि 65 किग्रा वर्ग में टॉप स्तर के कई पहलवान है.
वैसे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के अन्य पहलवान पोलैंड निकलने वाले है. वही 27 वर्षीय बजरंग अपने कोच जॉर्जिया के शैको बेंटिन्डिस के साथ प्रैक्टिस के लिए रूस जाऐंगे.वारसॉ में आठ से 13 जून तक खेले जाने वाला ये टूर्नामेंट ओलंपिक से पहले रैंकिंग सीरीज का अंतिम टूर्नामेंट है. भारतीय टीम टूर्नामेंट के बाद प्रैक्टिस शिविर के लिए वारसॉ मे ही रुकेगी.
बजरंग ने बोला कि कोरोना से ओलंपिक के लिए प्रैक्टिस बुरी तरह से प्रभावित हुई है है क्योंकि वो इसके लिए ना तो विदेश जा सके ना ही किसी अन्य पहलवान को भारत बुला सके.भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की तरफ से आयोजित बातचीत में बजरंग ने बोला कि, ओलंपिक से पहले मुझे और प्रैक्टिस की जरूरत है.
पिछले 18 महीने कठिन रहे हैं. देश से बाहर प्रतियोगिताएं और अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने का अवसर नहीं मिला. प्रैक्टिस के लिए साथी ढूंढना और फिट रहना भी एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने आगे बोला कि, मेरे भार वर्ग में 10-12 पहलवान हैं और उनमें से कोई भी किसी को भी हराने में सक्षम है. ऐसा कोई पहलवान नहीं है जो 65 किग्रा में जीत का प्रबल दावेदार हो.
मैं किसी एक प्रतिद्वंद्वी के लिए तैयारी नहीं कर सकता और मुझे अपने प्रैक्टिस पर ध्यान देने की जरूरत है. इसलिए मैंने इस रूस दौरे की योजना बनाई है. मैं अपने वीजा का इंतजार कर रहा हूं. रूस में विश्व और ओलंपिक विजेता समेत कई मजबूत पहलवान होंगे.
वैसे बजरंग की कमजोरी मैच की शुरूआत में अंक गंवाना और पैर से कमजोर (लेग डिफेंस) बचाव है. उन्हें इन दोनों में सुधार करना होगा. वो ताकत और सहनशक्ति के मामले में दूसरे पहलवानों से मजबूत है.
हालांकि उन्होंने अपने पैर से बचाव (लेग डिफेंस) पर काफी काम किया है. वैसे कोरोना की सेकंड वेव की वजह से ओलंपिक कैंसिल करने की मांग उठ रही है. बजरंग ने बोला कि वो चाहते है कि ओलंपिक की मेजबानी अपने तय समय पर हो. उन्होंने कहा कि कोई भी प्लेयर ये नहीं कहेगा कि ओलंपिक को कैंसिल कर दिया जाये.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos