स्पोर्ट्स डेस्क : 61 किलोवर्ग में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय पहलवान रवि दहिया को पोलैंड ओपन में सिल्वर मैडल मिला, जो ओलंपिक से पहले अंतिम रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट है.
रवि को फाइनल में गुलामजान अब्दुल्लाएव ने हराया. उन्होंने पहले दौर में इसी प्रतिद्वंद्वी को हराया था. इससे पहले सभी प्रतिद्वंद्वियों ने रवि के बाएं पैर को निशाना बनाया.
फिर भी एशियाई विजेता और 2019 विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने बूते जीत हासिल की. उन्होंने अमेरिका के नाथन खालिद टोमासेलो को 9-5 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
रवि ने इससे पहले ईरान के रजा अहमदाली ए को 7-4 से और दूसरे दौर में एशियाई चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट कजाखस्तान के असकारोव को मात दी थी.