स्पोर्ट्स

पहलवान रवि कुमार दहिया का खिताब पर कब्ज़ा कायम, बजरंग पुनिया ने छोड़ा मैच

स्पोर्ट्स डेस्क : एशियाई चैम्पिनशिप में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन से दोबारा खिताब जीत लिया लेकिन बजरंग पूनिया को कोहनी की चोट के चलते शनिवार को ताकुतो ओटोगुरो के खिलाफ फाइनल में हटने की वजह से रजत पदक मिला.

बजरंग ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि वो अपनी दाईं कोहनी की चोट को बढ़ाना नहीं चाहते थे. उन्होंने बोला कि कोरिया के योंगसियोक जियोंग के खिलाफ क्वार्टरफाइनल के दौरान दर्द महसूस हुआ था.

जब मैं कोरियाई प्लेयर को खींच रहा था तो दर्द हुआ था. विश्व चैम्पियनशिप के दौरान मुझे इसी कोहनी में चोट लगी थी. कोचों ने राय दी कि मुझे जोखिम नहीं लेना चाहिए क्योंकि ओलंपिक करीब है इसलिए मैंने हटने का फैसला लिया.

रवि दहिया ने बेहतरीन प्रदर्शन से इस चरण में भारत को पहला फ्रीस्टाइल गोल्ड मैडल दिलाया. 57 किग्रा में एक वर्ष बाद मैट पर लौटने वाला ये पहलवान आखिरी टूर्नामेंट नई दिल्ली में इसी टूर्नामेंट में खेला था जिसमें उन्होंने गोल्ड मैडल अपने नाम किया था.

उन्होंने पहले दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरजोन सफरोव को 9-2 से मात दी. इसके बाद उन्होंने फलस्तीन के अली एम एम अबुयमैला को मात देकर फाइनल में पहुंचे. उन्होंने फाइनल में ईरान के अलीरेजा नोसरातोलाह सरलॉक को 9-4 से मात देकर पहला स्थान हासिल किया.

बजरंग को 65 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती मैच में कोरिया के योंगसियोग जियोंग पर जीत हासिल करने में परेशानी नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने मंगोलिया के बिलगुन सरमानदाख को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. बजरंग को 2018 विश्व चैम्पियनशिप के खिताबी मैच में और पिछले वर्ष एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में ओटोगुरो से हार मिली है.

इसके अलावा करण ने कोरिया के सेयुंगबोंग ली पर 3-1 की जीत से 70 किग्रा का कांस्य पदक जीता. उन्होंने ईरान के अमीरहुसैन अली हुसैनी पर 3-1 की जीत से क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन अगले मैच में कजाखस्तान के सिरबाज तलगत से 0-6 से हार गये. उन्होंने रेपेचेज के जरिये पदक दौर में जगह बनाई.

नरसिंह पंचम यादव (74 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) सेमीफाइनल में हार गए और अब कांस्य पदक के लिए मैच करेंगे. कादियान ने किर्गीस्तान के अर्सलानबेक तुरदुबेकोव को 8-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और उज्बेकिस्तान के मुखमादरासुल रखिमोव को 4-1 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में वो ईरान के अली खालिल से हार गये.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button