स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के लिए 125 किग्रा फ्री स्टाइल कैटेगरी में अपनी जगह बनाने वाले पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट पास करने में विफल रहे हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनके डोप टेस्ट में फेल होने की जानकारी दी है. इसके बाद कुश्ती की विश्व संस्था वर्ल्ड रेसलिंग ने सुमित को अस्थाई रूप से निलंबित किया है.
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने इसकी पुष्टि करते हुए बोला कि सुमित बीमार थे और हो सकता है कि उन्होंने गलती से कोई दवा ले ली हो.
पिछले महीने ही ओलंपिक के लिए पहली बार क्वॉलीफाई करने वाले सुमित से काफी उम्मीदें भी दी थीं. टोक्यों ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होगा.
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय पहलवान लगातार सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में दो बार के ओलंपिक पदक चैंपियन को सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में अपनी साथी खिलाड़ी की हत्या करने के आरोप में उनको पुलिस ने अरेस्ट किया था.