स्पोर्ट्स

पहलवान सुशील कुमार की जमानत अर्जी खारिज, फरार है पहलवान

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम पार्किंग एरिया में एक विवाद के चलते पहलवान सागर राना की 4 मई को हत्या कर दी गयी थी. इस केस में ओलंपिक पदक चैंपियन पहलवान सुशील कुमार वांटेड है और उन्हें तब झटका लगा जब अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी.

फिलहाल फरार चल रहे सुशील कुमार के खिलाफ 23 साल के पहलवान सागर राना की हत्या के मामले में गैर-जमानती वॉरंट जारी हुआ है. सुशील की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा हुई है.

इस केस में सुशील कुमार के खिलाफ पुलिस ने हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश का केस दर्ज हुआ है. 4 मई को सागर राना की हत्या के बाद से ही पहलवान सुशील कुमार फरार चल रहे हैं.

बताते चले कि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुशील कुमार की अर्जी पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रखा था और अब उनकी अर्जी खारिज करने का आदेश दिया है. पुलिस की तरफ से इस मामले में अजय के खिलाफ भी 50,000 रुपये का इनाम का ऐलान है, जो वारदात के बाद से ही फरार है.

दिल्ली की ही एक कोर्ट ने सुशील कुमार और अजय के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है. 4 मई को हुई घटना में कई पहलवान जख्मी हुए थे, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.

इनमें से ही एक सागर राना की इलाज के दौरान ही निधन हो गया था. 5 मई को सुशील कुमार ने इस घटना में अपने पहलवानों के शामिल होने की बात से इनकार किया था.

सुशील कुमार देश के सफल पहलवानों में से एक है. उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में उन्होंने कुश्ती में रजत पदक और पेइचिंग ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button