पहलवान विनेश फोगाट (53 किलोग्राम) टोक्यो में पदक जीतकर पांच वर्ष पूर्व चोट की वजह से क्वार्टर फाइनल से बाहर होने का दर्द भुलाने के इरादे से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के इरादे से उतरेगी. विनेश को दो बार की विश्व विजेता जापान की मायू मुकाइडा से चुनौती मिलेगी और उनकी चौथे दौर में इस पहलवान से टक्कर हो सकती है.
दुनिया की नंबर वन पहलवान विनेश ने इस वर्ष लगातार तीन खिताब जीते है और राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की गोल्ड मैडल विजेता विनेश का ये दूसरा ओलंपिक है. हरियाणा के भिवानी की विनेश पिछले वर्ष कजाखस्तान में खेली गयी विश्व चैंपियनशिप से टोक्यो का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं.
अपने ताऊ महावीर सिंह फोगाट से कुश्ती के दांव-पेच सीखने वाली देश और दुनिया की जानी-मानी महिला रेसलर विनेश ने विभिन्न स्पर्धाओं में 13 मैडल जीते हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य, एशियाई खेलों में एक गोल्ड और एक कांस्य, राष्ट्रमंडल खेलों में दो गोल्ड और एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं.
विनेश फोगाट ने रेसलिंग की कई कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और 48, 50 और 53 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की ओर से पदक जीते हैं.