स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पहलवानों ने टोक्यो ओलंपिक में अपना कमाल दिखाया. पहलवान दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा सेमीफाइनल में एंट्री ली. दीपक ने फर्स्ट पीरियड में 1 तकनीकी पॉइंट मिला. जुशेन को इस पीरियड में एक भी अंक नहीं मिला.
दूसरे पीरियड में मैच कड़ा होता चला गया. दीपक ने सेकंड पीरियड में 2-2-1 तकनीकी पॉइंट हासिल करके जुशेन को चित किया. जुशेन को दूसरे पीरियड में 1-2 तकनीकी पॉइंट मिले. इस तरह दीपक पूनिया इस मैच में 6-3 से जीतने में कामयाब रहे. साथ ही दीपक की सेमीफाइनल में जगह बना ली.
दीपक का अगला मैच सेमीफाइनल में डेविड मॉरिस से होगा. दूसरी तरफ पहलवान रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से मात देकर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में एंट्री ली. दोनों पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके करोड़ों देशवासियों के मन में मेडल की उम्मीद जगा दी.