मेकअप हर महिला की पहली पसंद होता हैं जो उनके खूबसूरत चहरे को और भी आकर्षक बनाने का काम करता हैं। महिलाएं जब भी कभी घर से बाहर निकलती हैं तो मेकअप करना पसंद करती हैं और प्रयोजन के अनुसार अपने लुक को ढालती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि महिलाएं अधूरी जानकारी की वजह से कई बार गलत मेकअप कर लेती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मेकअप करने से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इसे सही कर पाएंगी। तो आइये जानते हैं इन मेकअप के इन टिप्स के बारे में।
लिप लाइनर का चुनाव
लिप लाइनर अप्लाई करते समय अपने लिप कलर को ध्यान में रखें। होंठों के रंग से ़ज़्यादा गहरे या हल्के कलर का लिप लाइनर अप्लाई करने से परहेज करें। साथ ही अगर होंठ फटे हैं, तो लिप मेकअप करने से पहले होंठों पर लिप बाम लगाएं। इससे होंठ सॉफ्ट रहेंगे और लिप मेकअप अप्लाई करना भी आसान होगा।
कंसीलर अप्लाई करने का सही तरीका
अक्सर महिलाएं स्किन टोन को नज़रअंदाज़ करते हुए चेहरे पर ज़रूरत से ़ज़्यादा हल्के रंग का कंसीलर लगा लेती हैं, जिससे चेहरा अजीब दिखने लगता है। आप ऐसा न करें। हमेशश स्किन कलर से मैच करता हुआ या फिर एक शेड लाइट कंसीलर का ही इस्तेमाल करें।
मॉइश्चराइज़र लगाने का सही तरीका
कुछ महिलाएं मॉइश्चराइज़र लगाने के तुरंत बाद गीले चेहरे पर ही मेकअप करना शुरू कर देती हैं। यह ग़लत है, मॉइश्चराइज़र अप्लाई करने के बाद स्किन को सूखने दें। मॉइश्चराइज़र लगाने के 10 मिनट बाद ही मेकअप करना शुरू करें।
मेकअप शेड्स सिलेक्ट करने का सही तरीका
कई महिलाएं बिना सोचे-समझे किसी भी समय गाढ़े रंग का मेकअप, जैसे- लिपस्टिक, आईशैडो, ब्लशर इत्यादि अप्लाई कर लेती हैं, जो देखने में बहुत भद्दा लगता है। आप ऐसा न करें। दिन के समय लाइट और नेचुरल मेकअप अप्लाई करें तथा शादी-ब्याह, पार्टी जैसे स्पेशल ओकेज़न्स पर डार्क शेड्स अप्लाई करें।
आईलाइनर लगाने का सही तरीका
आई मेकअप अगर सही तरीके से अप्लाई न किया जाए, तो आंखों की ख़ूबसूरती निखरने के बजाय बिगड़ जाती है। आईलाइनर ठीक तरह से न लगाने से आंखें छोटी या बहुत बड़ी नज़र आ सकती हैं। अगर आपको लिक्विड आईलाइनर अप्लाई करना नहीं आता, तो पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें। आईलाइनर हमेशा बाहर से भीतर की ओर ले जाते हुए लगाएं। आईलाइनर लगाते समय पलकों को ज़ोर से न खींचें। इससे लाइनर का शेप बिगड़ सकता है।
फाउंडेशन का सही एप्लिकेशन
कई महिलाएं ज़्यादा गोरी दिखने की चाह में चेहरे पर ज़रूरत से ़ज़्यादा फाउंडेशन लगा लेती हैं, जिससे चेहरा पैची दिखने लगता है। फाउंडेशन का चुनाव सोच-समझकर करें। हमेशा स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही लगाएं। अगर स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। यदि स्किन ड्राई है तो मॉइश्चराइ़ज़र युक्त फाउंडेशन लगाएं।
स्मार्ट आइडिया
पार्टी-़फंक्शन में अक्सर महिलाएं हैवी मेकअप करती हैं, जो ख़ूबसूरत नज़र आने की बजाय आर्टिफ़िशियल लुक देता है। साथ ही हैवी मेकअप करने से उम्र ज़्यादा नज़र आती है। आप ऐसा करने से बचें। आंखों या होंठों में से किसी एक का ही मेकअप हाईलाइट करें।