राज्यस्पोर्ट्स

डीडी स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा डब्ल्यूटीसी फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज कल से होने वाला है. इस मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलावा दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले दर्शक भी आसानी से इस मैच को देख सके.

डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के साउथम्पटन में होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम आमने सामने होंगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट करके इस मैच के दूरदर्शन पर प्रसारण की जानकारी के बारे में लिखा, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अपडेट है. अब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने दूरदर्शन पर मैच के टेलीकास्ट के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स का आभार जाहिर किया.

शशि शेखर ने ट्वीट में लिखा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया को धन्यवाद, आईसीसी टेस्ट विश्व कप (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल डीडी फ्री डिश डीटीएच के डीडी स्पोर्ट्स चैनल 1.0 पर देखा जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button