इंग्लैंड के इस शहर में होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल, गांगुली ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल की जगह में बदलाव को लेकर चर्चा चली थी. इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फाइनल के जगह के बारे में बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित होने वाले इस मुकाबले का आयोजन कहा होगा. वैसे बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि करते हुए बोला कि, ये मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होगा.
गांगुली ने बोला कि, मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार कर रहा हूं. इस बात का फैसला पहले हो चुका है. कोरोना के चलते लॉड्स में नहीं बल्कि मुकाबले को साउथैम्पटन में आयोजित कराया जाएगा.
भारत ने इंग्लैंड टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट के विश्व कप का खिताब जीतने पर निगाह होगी.
वैसे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले मैच में हार के बाद लगातार तीन मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड में होने वाले फाइनल में जगह बनाई है. इस मैच के बारे में गांगुली ने हिन्दी टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में ये बात बोली.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos