राज्यस्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी फाइनल : पहले दिन नहीं हो सका खेल, बारिश बनी वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : साउथम्प्टन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का शुक्रवार को आगाज होना था. हालांकि, साउथम्प्टन में जारी बारिश के चलते बारिश से टॉस तक नहीं हो सका और पहले दिन का खेल कैंसिल करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, शनिवार को 98 ओवर का खेल होगा

अब ये मैच रिजर्व डे तक होगा. रिजर्व डे में पांच दिनों के गंवाए हुए ओवर फेंके जाएंगे. साउथम्प्टन में दूसरे दिन बारिश के आसार कम हैं. मौसम विभाग के अनुसार दूसरे दिन धूप खिल सकती है और कल गेंद और बल्ले की जंग देखने को मिल सकती है.

https://www.instagram.com/p/CQQ4zIcD5kS/

बताते चले कि पहले दिन का खेल नहीं होने के चलते अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में रिजर्व डे भी होगा और ये मैच 23 जून तक चलेगा. रिजर्व डे में अधिकतम 83 ओवर या 330 मिनट का खेल हो सकता है. इस दिन पहले पांच दिनों के खेल में बर्बाद हुए ओवर पूरे होंगे.

वही साउथम्प्टन में साउथम्प्टन में शनिवार को धूप रहने के आसार हैं. हालांकि रात के टाइम वहां बरसात हो सकती है. वही रविवार सुबह से ही साउथम्प्टन में भारी बारिश की आशंका है. दोपहर में आसमान साफ रह सकता है.

शाम को बरसात हो सकती है. सोमवार की सुबह भी साउथम्प्टन में भारी बारिश और मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश होगी. बुधवार यानि फाइनल के रिजर्व डे में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.

ऐसे में फाइनल के ड्रॉ होने का संकट है. बताते चले कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगर ड्रॉ या टाई हुआ तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों संयुक्त विजेता होंगे.

Related Articles

Back to top button