स्पोर्ट्स

WWE में जोर आजमाएंगे सुशील कुमार, साबित हो सकते हैं अगले कर्ट एंगल

भारत के स्टार रेसलर और ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार जल्द ही महाबली खली की राह पकड़ने वाले है। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में उन्हें धोबी पछाड़ लगाते देखा जा सकता है।

sushil_khali1476523033_bigदरअसल सुशील कुमार को WWE ने एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है। वह नवंबर 2017 में अपना डेब्यू कर सकते हैं। उनकी WWE के एक बड़े अधिकारी से बातचीत जारी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 33 वर्षीय ये पहलवान, द ग्रेट के खली के बाद दूसरे ऐसे भारतीय पहलवान होंगे जो WWE में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि विंस मैकमोहन की कंपनी ग्रेट खली के मशहूर होने के बाद भारतीय पहलवानों पर दांव लगा रही है। लेकिन खली के जाने के बाद कोई और भारतीय पहलवान डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहचान नहीं बना पाया है।

सुशील के कुश्ती में महारथ को देखते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई को उम्मीद है कि वह पूर्व अमेरिकी ओलिंपिक रेसलर कर्ट एंगल की तरह ही शानदार प्रदर्शन करेंगे।

सूत्र के मुताबिक डब्ल्यूडब्ल्यूई के लोग भारत में एक प्रतिनिधि की तलाश कर रहे हैं जो यहां से उनके बिजनेस का कद और शो के नंबर बढ़ा सके। 30-40 लोगों को देखने के बाद उन्होंने सुशील को चुना है।

उनके मुताबिक सुशील अगले कर्ट एंगल बन सकते हैं। सुशील फिलहाल नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहे हैं और इस बार भी वह प्रो रेसलिंग लीग में हिस्सा नहीं लेंगे।

Related Articles

Back to top button