टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
डब्ल्यूवाईसीसी : ईरान के आर्यन टॉप पर, भारत के प्राग्ना और मित्राभा दूसरे स्थान पर
मुम्बई। ईरान के आर्यन घोलामी यहां जारी वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के सातवें राउंड की समाप्ति के बाद अंडर-18 ओपन कटेगरी में टॉप पर बने हुए हैं. भारत के ग्रैंडमास्टर प्राग्ना आर. टॉप सीड अर्मेनिया के सार्गसयान सांत के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. दूसरे स्थान पर उनके साथ भारत के आईएम मित्राभा गुहा हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी जीत के साथ अपने कुल अंकों की संख्या 5.5 कर ली है. भारत के एक अन्य ग्रैंड मास्टर पी. इनियान भी सातवें दौर में ड्रॉ खेलने पर मजबूर हुए. अंडर-18 गर्ल्स में टॉप सीड डब्ल्यूआईएम रूस की पोलिना एस. ने लीडरशिप पोजीशन कायम रखी, पोलिना ने डब्ल्यूएफएम एना एफोनासिएवा के खिलाफ जीत हासिल की. पोलिना के छह अंक हैं.
भारत के सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर उभरी ए. हर्षिनी ने जीत के साथ अपने कुल 4.5 अंक हासिल किये. इसी तरह माखिजा आसना के चार अंक हैं. अंडर-16 ओपन में सीएम अरोनयाक घोष ने अपने ही देश के मोक्ष अमित दोषी के खिलाफ ड्रॉ खेला. वह रुडिक माकारियान के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रूस के रुडिक को मोक हांस के खिलाफ हार मिली वही हांस छह अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. अंडर-14 ओपन में भारत के एलआर श्रीहरि और अर. अभिनंदन ने जीत के साथ अजरबैजान के आयदिन एस. के साथ छह अंक जुटाते हुए संयुक्त पहले स्थान पर आ गए है. अभिनंदन ने चौथी सीड एफएम आंद्रेई टी. को हराया. यह मुकाबला 61 मूव्स तक चला. अंडर-14 गर्ल्स में भारत की रक्षिता रवि ने धन्या पटेल को हराया और रूस की एकातेरिना एन. के साथ छह-छह अंक अर्जित करते हुए संयुक्त शीर्ष पर चल रही है.