अन्तर्राष्ट्रीय

शी चिनफिंग ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 139वें पूर्णाधिवेशन के उद्घाटन समारोह में वीडियो भाषण दिया

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 139वें पूर्णाधिवेशन के उद्घाटन समारोह में वीडियो भाषण दिया। शी चिनफिंग ने चीनी परंपरागत वसंत त्योहार के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों के पेइचिंग में एकत्र होने और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 139वें पूर्णाधिवेशन के आयोजन के लिए गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया में ऐसे बड़े बदलाव आए हैं जो एक सदी में नहीं देखे गए थे और साथ ही साथ कोविड-19 महामारी भी दुनिया भर में जारी रही। दुनिया ने अशांति और परिवर्तन के एक नए दौर में प्रवेश किया है, और मानव जाति कई चुनौतियों का सामना कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ओलंपिक आंदोलन का नेतृत्व करती है और लगातार आगे बढ़ती रहती है, जो कठिनाइयों को दूर करने और वैश्विक एकता व सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण और विशेष भूमिका निभाई जाती है।

अपने भाषण में शी चिनफिंग ने चीन के खेल उद्योग के विकास में दीर्घकालिक सकारात्मक योगदान और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी तथा चीन की उम्मीदवारी के लिए दिए गए मजबूत समर्थन और मार्गदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button