अन्तर्राष्ट्रीय

शी चिनफिंग ने चीनी जन मुक्ति सेना को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं

बीजिंग। चीन का परंपरागत वसंत त्योहार आने से पहले चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 28 जनवरी को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और केंद्रीय सैन्य आयोग की ओर से सेंट्रल थिएटर जाकर वहां तैनात सैनिकों व अधिकारियों को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उसी दिन शाम चार बजे शी चिनफिंग ने सेंट्रल थिएटर के संयुक्त कमांड केंद्र में जाकर सबसे पहले मल्टीमीडिया वीडियो देखा और संबंधित रिपोर्ट भी सुनी। इसके बाद उन्होंने विदेश में तैनात शांति रक्षकों के साथ वीडियो के माध्यम से बातचीत की।

बातचीत में शी चिनफिंग ने कहा कि वसंत त्योहार के मौके पर आप लोग शांति रक्षा कार्य में व्यस्त हैं, जो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यहां मैं विदेश में शांति रक्षा कार्य कर रहे हमारी सभी सैनिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आशा है आप लोग अच्छी तरह से अपना कर्तव्य निभाएंगे और विश्व शांति की रक्षा करने के लिये ज्यादा योगदान देंगे।

बाद में शी चिनफिंग ने सेंट्रल थिएटर के अधिकारियों व सैनिकों के प्रतिनिधियों के साथ फोटो खिंचवायी। उन्होंने सेंट्रल थिएटर की स्थापना के बाद निर्माण, विकास व कर्तव्य पूरा करने की स्थिति की पुष्टि की। अंत में उन्होंने बल देकर कहा कि वसंत त्योहार और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आने वाले हैं। पूरी सेना को अच्छी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा व समाज की स्थिरता की रक्षा करनी चाहिये। ताकि सभी लोग एक खुशनुमा, शांतिपूर्ण व सुरक्षित वसंत त्योहार मना सकें।

Related Articles

Back to top button