Xiaomi ने सिंगल चार्ज में 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया पोर्टेबल फैन
टेक डेस्क: Xiaomi की इकोलॉजिकल चेन कंपनी ZMI अभी तक मार्केट में पावर बैंक, वायरलैस चार्जर, कार चार्जर और पोर्टेबल स्पीकर जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब इस कंपनी ने गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ एक पोर्टेबल फैन लॉन्च किया है। फिलहाल इस फैन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। लेकिन भारत समेत अन्य देशों में यह कब तक लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Gizmochina की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार ZMI ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया ZMI पोर्टेबल फैन चीन की ऑनलाइन वेबसाइट JD.com पर सेल के लिए लिस्ट हो गया है। जहां इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी दी गई है। इस पोर्टेबल फैन की कीमत 59 yuan यानि लगभग 600 रुपये के आस-पास है।
ZMI पोर्टेबल फैन के फीचर्स की बात करें तो इसकी मुख्य यूएसबी इसमें दी गई 3,350mAh की बैटरी है। जो कि एलजी रिचार्जेबल है और कंपनी की दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 12 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। इस फैन का साइज 107.8mm है और डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है। यूजर्स इसके अपनी सुविधानुसार आउटडोर और इंडोर दोनों जगह आसानी से उपयोग कर सकते हैं। खास बात है कि साइज कम होने की वजह से यह ज्यादाा जगह नहीं लेता।
बता दें कि इस पोर्टेबल फैन में कंपनी ने थ्री स्पीड लेवल का उपयोग किया है। यानि अगर यूजर्स टॉप स्पीड लेवल पर इसे चलाते हैं तो इसमें 4.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। जबकि सेकेंड लेवल स्पीड पर चलाने पर इसमें 9 घंटे की बैटरी लाइफ दी जा रही है। वहीं इसमें यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस की बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है।