टेक्नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट बेडसाइड लैंप, मिलेगी 1.6 करोड़ कलर की रेंज

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बुधवार को भारत में स्मार्ट बैडसाइड लैंप 2 (Smart Bedside Lamp 2) को लॉन्च कर दिया है। लोगों को इस लैंप में आकर्षक फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों को इस डिवाइस में गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया है। इस प्रोडक्ट की खासियत की बात करें तो इस लैंप में 1.6 करोड़ कलर रेंज दी गई है। वहीं, कंपनी ने इस लैंप को क्राउडफंडिंग के तहत बनाया है।

स्मार्ट बेडसाइड लैंप की कीमत
इस स्मार्ट लैंप की असल कीमत 2,499 रुपये है, लेकिन इस डिवाइस को 2,299 रुपये की क्राउडफंडिंग की कीमत के साथ सेल किया जा रहा है। वहीं, इस लैंप को 3 दिसंबर से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। फिलहाल, शाओमी ने स्मार्ट लैंप के सिर्फ दो हजार यूनिट्स ही तैयार किए हैं।

स्मार्ट बेडसाइड लैंप की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को स्मार्ट लैंप में 1.6 करोड़ कलर रेंज मिलेगी। इसके साथ ही इस लैंप में 12 वॉट का पावर बैकअप दिया गया है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि उनका लैंप बिना किसी दिक्कत के 11 वर्ष तक काम करेगा। इसके अलावा यूजर्स को गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का सपोर्ट दिया जाएगा।

स्मार्ट बेडसाइड लैंप में मिलेगा टच पैनल
यूजर्स को इस लैंप में टच पैनल मिलेगा, जिससे कलर, ऑन-ऑफ बटन और सेटिंग बदली जा सकेगी। कंपनी ने खासतौर पर फ्लो मोड दिया है, जिसमें कलर अपने आप चेंज हो जाएंगे। वहीं, यूजर्स इस लैंप को मोबाइल एप से ऑपरेट कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button