Xiaomi ला रहा है, स्मार्ट राइस कूकर और इंडक्शन कूकर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/31.jpeg)
चीनी टेक कंपनी शाओमी भारत में जल्द ही कुछ नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी में है. 1 अप्रैल यानी आज के ही दिन कंपनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक छोटा वीडियो क्लिप है. कंपनी चीन में Mijia Induction कूकर भी बेचती है तो इस वीडियो में कूकिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स दिख रहे हैं. इसलिए उम्मीद है कंपनी Mijia Induction कूकर और Mijia Smart Rice Cooker लॉन्च कर सकती है. अब ये ट्वीट लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए किया गया है या ये सच है, ये नहीं पता. क्योंकि टेक कंपनियां 1 अप्रैल को ऐसे ऐलान करती हैं.
बहरहाल, शाओमी भारत में अपनी प्रोडक्ट कैटिगरी बढ़ा रही है. हाल ही में कंपनी ने Sport Shoe लॉन्च किया है. शाओमी के इस टीजर में इंडक्शन कूकर और स्मार्ट राइस कूकर के बारे में है. ये दोनों प्रोडक्ट्स चीन में मिलते हैं और कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. लेकिन कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं और इसकी कीमत क्या होगी ये भी पता नहीं है.
शाओमी के इंडिया हेड मनु जैन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ये टीजर पोस्ट किया है. इस टीजर के मुताबिक भारत में इंडक्शन कूकर और स्मार्ट राइस कूकर लॉन्च हो सकते हैं. शाओमी एयर फ्रायर भी लॉन्च कर सकती है, क्योंकि इसमें हेल्दी तरीके से पिज्जा, बर्गर और पास्ता बनाने के बारे में है.
चीन के मार्केट की बात करें तो Mijia Rice कूकर की कीमत 599 युआन (लगभग 6,100 रुपये) है, जबकि इंडक्शन कूकर 199 युआन (लगभग 2,000 रुपये) में मिलता है. इंडक्शन कूकर के दो वेरिएंट्स हैं. इंडक्शन कूकर में ओलेड डिस्प्ले के साथ एक नॉब दिया गया है जो स्मार्ट कंट्रोल के लिए दिया गया है. आपको बता दें शाओमी चीन में कई तरह के प्रोडक्ट्स बेचती है और भारत में भी अब धीरे धीरे अपने प्रोडक्ट लाइन अप को बढ़ा रही है. कंपनी ने भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में भी अच्छी पकड़ बना ली है.