टेक्नोलॉजी

Xiaomi Mi Band 5 हुआ स्पॉट,जल्द हो सकता है लॉन्च

टेक डेस्क: स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी Xiaomi जल्द ही अपने Mi Band 5 को लॉन्च कर सकती है। इस फिटनेट बैंड को 3 अप्रैल से शुरू होने वाले Mi Anniversary Sale में लॉन्च होने की संभावना थी, लेकिन इसे कंपनी ने लॉन्च नहीं किया। कंपनी ने पिछले साल अपने Mi Band 4 को लॉन्च किया था। Mi Band 5 का रेंडर इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हुआ है, जिसमें बैंड में पंच-होल डिस्प्ले को देखा जा सकता है।

Mi Band 5 की लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, ये पहला फिटनेस बैंड हो सकता है जिसे पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके पंच-होल के डिस्प्ले पैनल में नीचे की तरफ देखा जा सकता है। हालांकि, लीक हुई तस्वीर से इसके किसी अन्य फीचर्स के बारे में पता नहीं चलता है। फिटनेस बैंड को पिछले साल लॉन्च हुए बैंड के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स और सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस पंच-होल में कैमरा या अन्य सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि, ये कहना अभी कठिन होगा कि ये कैमरा है या सेंसर। जब तक कंपनी इस फिटनेस बैंड के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं करती है, इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी पता नहीं चलेगी।

इस फिटनेस बैंड के पहले जो भी फीचर्स सामने आए हैं, उसके मुताबिक इसमें 1.2 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसे NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। NFC कनेक्टिविटी फीचर्स होने की वजह से इस फिटनेस बैंड में पेमेंटिंग फीचर दिए जाने की संभावना है। ये फिटनेस बैंड, कई तरह के ट्रैकर से लैस हो सकता है। जिसमें फिटनेस ट्रैकर के अलावा हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेंसर दिए जा सकते हैं। इसे CNY 179 (लगभग 1,840 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button