ऑटोमोबाइल

Xiaomi ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी सिर्फ 22 हजार रुपये

इलेक्ट्रिक व्हीक्लस का बाजार काफी बड़ा हो रहा है। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। और जिन्होंने अब तक कोई इलेक्ट्रिक मॉडल नहीं पेश किया है वे इसकी तैयारी में हैं। लेकिन इस बीच चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने हाथ आजमा रही है। चीन की इस कंपनी ने अपना नया उत्पाद Xiaomi Electric Scooter 1S नाम से लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बातें।

डिजाइन
Xiaomi Electric Scooter 1S की खासियत यह है कि यह स्कूटर फोल्डिंग डिजाइन के साथ आता है। स्कूटर के डिजाइन में एक नयापन देखने को मिलता है। यह बेल हुक और रियर फेंडर हुक को आपस में जोड़ती है। इस स्कूटर में फोल्डिंग बकल का इस्तेमाल केवल तीन सामान्य स्टेप में किया जा सकता है। जो बात इसे और खास बना देती है वह यह कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन सिर्फ 12.5 किलोग्राम है। 

एप का कर सकते हैं इस्तेमाल
Xiaomi Electric Scooter 1S में Zhilian Mijia ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप पर आप नए ड्राइवर के लिए यूजर गाइड पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप ऐप से फर्मवेयर अपग्रेड्स हासिल कर सकते हैं। इसके जरिये आप स्कूटर में राइडिंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। 

राइडिंग मोड्स
Xiaomi के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S में में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। ये तीन मोड हैं- एनर्जी-सेविंग मोड (ECO), नॉर्मल मोड (D) और स्पोर्ट्स मोड (S). स्विच बटन को लगातार दो बार दबाकर एक मोड को दूसरे मोड में बदला जा सकता है। यह स्कूटर एनर्जी रिकवरी को भी सपोर्ट करता है। 

स्पीड
Xiaomi Electric Scooter 1S एक बार फुल चार्ज होने पर 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर विजुअल इंटरैक्टिव डैशबोर्ड और ड्यूल-ब्रेक सिस्टम से लैस है। 

कीमत
Xiaomi Electric Scooter 1S की कीमत 1999 यूआन, यानी करीब 22 हजार रुपये है। हालांकि कंपनी अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री फिलहाल सिर्फ चीन में हो रही है। 

 

Related Articles

Back to top button