उत्तर प्रदेशमेरठराज्य

10 हेक्टेयर में बना याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की लगी हैं मशीनें

यूपी स्थित मेरठ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया है. इसकी जानकारी मेरठ एएसपी चंद्रकांत मीणा ने दी है. बताया जा रहा है कि ये मीट फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये मीट प्लांट करीब 10 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर बना हुआ है.
मेरठ एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया, “याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया गया है. ये प्लांट 10 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में बना हुआ है. इसमें जो मशीन हैं उनकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है. सुबह भी इसकी एक प्रोपर्टी कुर्क की है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा है.” एएसपी ने बताया, “अवैध रूप से एक मीट की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. ये मुकदमा इसी वर्ष मार्च में लिखवाया गया था. इस मामले में 17 लोग नामजद हैं और याकूब कुरैशी फरार है. उसके सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और हम आगे कार्रवाई कर रहे हैं.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button