Yamaha FZ या Bajaj Pulsar 150: जानिए कौन सी बाइक है आपके लिए फिट
अगर आपको कोई नई 150cc इंजन क्षमता वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो 150cc इंजन क्षमता वाली बाइक्स Yamaha FZ-FI और Bajaj Pulsar 150 की बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेस्ट है।
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Yamaha FZ-FI में 149CC का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक, एसओएचसी, 2 वेल्व सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो कि 8000 Rpm पर 13.2 Ps की पावर और 6000 Rpm पर 12.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 में 149.5cc इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 14Ps की पावर और 6 हजार Rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात करें तो Yamaha FZ-FI के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्विंगर्म सस्पेंशन दिया गया है।
सस्पेंशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बूश के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 5 वे एडजेस्टेबल, नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो Yamaha FZ-FI की लंबाई 1990 mm, चौड़ाई 780 mm, ऊंचाई 1080 mm, सीट की ऊंचाई 790 mm, व्हीबेस 1330 mm, मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, वजन 137 किलो और 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक है।
डाइमेंशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 की लंबाई 2055 mm, ऊंचाई 1060 mm, चौड़ाई 755mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हीलबेस 1320 mm, कर्ब वेट 144 किलो और 15 लीटर का फ्यूल टैंक है।
कीमत
कीमत के मामले में Yamaha FZ-FI की शुरुआती कीमत 96,180 (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।
कीमत के मामले में Bajaj Pulsar 150 की शुरुआती कीमत 85958 (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।