जो बेटियों से छेड़खानी करेगा, ‘यमराज’ स्वयं अगले चौराहे पर उनका इंतज़ार कर रहे होंगेः सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि जेल उस किसी भी व्यक्ति का इंतज़ार कर रही है जो त्योहारों के दौरान शांति भंग करने या परेशानी पैदा करने की हिम्मत करेगा। सीएम ने कहा,”भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े आठ वर्षों से शांति बहाल की है और दीपावली से लेकर ईद एवं क्रिसमस, रामनवमी तक सभी त्योहार अब शांतिपूर्वक मनाये जा रहे हैं। क़ानून-व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई त्योहारों के दौरान शांति भंग करने या परेशानी पैदा करने की हिम्मत करता है, तो जेल बार उनका इंतज़ार करते हैं। हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे- कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं।
‘जो लोग महिलाओं को धमकी देते हैं उन्हें…’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा के शासन के तहत, ‘‘जो लोग महिलाओं को धमकी देते हैं या शांति भंग करते हैं, उन्हें तुरंत परिणामों का सामना करना पड़ेगा।” मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह यादव परिवार की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘2017 से पहले सरकार एक परिवार से आगे कुछ सोच ही नहीं पाती थी। त्योहारों के दौरान दंगे भड़क जाते थे। गुंडे खुलेआम घूमते थे और गरीब कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहते थे। समाजवादी पार्टी के मंत्री और नेता, यहां तक कि मुख्यमंत्री भी माफियाओं और दंगाइयों के आगे नतमस्तक हो जाते थे।”
‘हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे’
कानून-व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई त्योहारों के दौरान शांति भंग करने या उपद्रव मचाने की हिम्मत करता है तो उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे- चाहे वह कोई भी हो।” उन्होंने कहा,‘‘भाजपा शासन में जो लोग महिलाओं को धमकाते हैं या शांति भंग करते हैं, उन्हें तुरंत परिणाम भुगतने होंगे। ‘यमराज’ स्वयं अगले चौराहे पर उनका इंतज़ार कर रहे होंगे।” योगी आदित्यनाथ ने समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।