उत्तर प्रदेशऔरैया

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, वोल्वो बस पलटी 10 से ज्यादा यात्री घायल

मथुरा: मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात भयानक हादसा हो गया दिल्ली से औरेया जाने वाली वोल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार चालक ने बताया कि बस का टायर फट गया था। इसके कारण बस बेकाबू होकर पलट गई।

यह हादसा थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 113 के नजदीक हुआ। वोल्वो बस दिल्ली से सवारियां लेकर औरैया जा रही थी। रात तकरीबन दो बजे माइल स्टोन 113 के नजदीक टायर फटने से वोल्वो बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में टकराने के बाद पलट गई।

ये भी पढ़ें: जयपुर में मां-बेटी का अपरहरण कर मांगी फिरौती, दोनों सकुशल बरामद

हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही राया थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घायलों को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाकर एक्सप्रेसवे किनारे खड़ा कराया। हादसे में महबूब निवासी सकीट एटा, सतीश, शहनवाज और हुसैन निवासी औरैया, रोहित और राजतिवारी घाटमपुर कानपुर, श्याम करन निवासी चरवारी महोबा समेत 12 यात्री घायल हुए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button