लखनऊ। मैन ऑफ द मैच यश पी.सिंह (छह विकेट) की गेंदबाजी के साथ दीपांशु पाल (75) और जोएल माल्विन (68) के अर्धशतकों से आर्यवर्त अकादमी ने द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर ट्राफी के एनआर स्टेडियम पर हुए मैच में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को 45 रन से हराया।
शिवपाल सांवरिया अंडर-16 क्रिकेट
आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपांशु पाल (75 रन, 96 गेंद, 11 चौके), जोएल माल्विन (68 रन, 76 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) और कुशल गुप्ता (21) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज से शरद यादव, उत्सव पाल और अनीश चौधरी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुुए अतुल विश्वकर्मा (69 रन, 76 गेंद, 5 चौके) और अभिषेक राय (41) की पारियों के बावजूद 39.5 ओवर में 182 रन ही बना सका।
आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपांशु पाल (75 रन, 96 गेंद, 11 चौके), जोएल माल्विन (68 रन, 76 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) और कुशल गुप्ता (21) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज से शरद यादव, उत्सव पाल और अनीश चौधरी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुुए अतुल विश्वकर्मा (69 रन, 76 गेंद, 5 चौके) और अभिषेक राय (41) की पारियों के बावजूद 39.5 ओवर में 182 रन ही बना सका।
केडी सिंह बाबू ट्रेनीज की जीत में तौसीफ का कमाल
टूर्नामेंट के एनईआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में कैफ जमील (चार विकेट) और यासिर तारिक (तीन विकेट) की गेंदबाजी के बाद तौसीफ अहमद (71) की पारी से केडी सिंह बाबू ट्रेनीज ने एएस जिमखाना को छह विकेट से हराया।
एएस जिमखाना निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर में 150 रन ही बना सका। अबु तालिब (34), शुभम विश्वकर्मा (29) और शैलेंद्र यादव (23) ही टिक कर खेल सके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए केडी सिंह बाबू टे्रनीज ने तौसीफ अहमद (71 रन, 79 गेंद, 13 चौके) और कार्तिकेय श्रीवास्तव (19) की पारियों से 28.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।