
राम चंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट
ट्रंप स्टारलेट्स से राहुल भारती ने 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए। मो.अशद को दो विकेट मिले। जवाब में ट्रंप स्टारलेट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 ओवर में 119 रन ही बना सका। टीम से दुर्गेश (50 रन, 31 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ही टिक कर खेल सके। तारिक क्लब से रजनीकांत, यश चौधरी और रोहित यादव को तीन-तीन विकेट मिले।
अवध टाइगर को अल्तमश ने दिलाई जीत

संदीप अकादमी ने अनुराग पाल (52) और अर्जित श्रीवास्तव (नाबाद 22) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। अवध टाइगर से विशाल अवस्थी, ऋषि राज, विकास शाही और अक्षत को दो-दो विकेट मिले। जवाब में अवध टाइगर ने अल्तमश खान (नाबाद 77 रन, 106 गेंद, 12 चौके), अक्षत श्रीवास्तव (नाबाद 23) और मो.हाशिम (17) की पारियों से 33.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। संदीप अकादमी से अर्जित श्रीवास्तव ने दो विकेट चटकाए।