नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल विदेशी यात्रा पर है। इस दौरान जब वह पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो वहां के पीएम ने उनके पैर छूकर स्वागत किया था। इसी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया, जिसकी भाजपा ने आलोचना की।
दरअसल, सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी योजना अब पापुआ न्यू गिनी से मोदी के टिकट पर अपना अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की है, जो उन्हें उम्मीद है कि मिल जाएगा। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि ये भारत के राष्ट्रपति बनें! सोचिए कि अगर ऐसा हो जाता तो क्या होता।
बता दें, यह बयानबाजी तब सामने आई है जब पीएम मोदी भारत और 14 द्वीप देशों के बीच एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए रविवार को अपनी पहली यात्रा पर पापुआ न्यू गिनी में थे। यहां पीएम जेम्स मरापे ने पीएम मोदी के पैर छूकर स्वागत किया था। वहीं, पापुआ न्यू गिनी ने पीएम मोदी को कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगहू से सम्मानित भी किया है, जो देश के बहुत कम अनिवासियों को अब तक दिया गया है।
यह पुरस्कार प्रशांत द्वीप देशों की एकता के कारण और ग्लोबल साउथ के कारणों की अगुवाई करने के लिए था। मरापे ने पीएम मोदी को ग्लोबल साउथ का नेता कहकर संबोधित किया था।