यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान,कहा- अगले प्रधानमंत्री पद का सबसे करीबी में खुद हूँ
नई दिल्ली। भाजपा के बागी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए देश में रोजगार के मौके पैदा करने के तरीके बताए हैं।
दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक सम्मेलन में यशवंत सिन्हा से जब पूछा गया कि देश के लिए शायद सबसे बड़ी चुनौती सालाना 1.2 करोड़ नौकरियां देने की है और इसे कैसे अमल में लाया जा सकता है? आपकी नजर में कौन प्रधानमंत्री यह कर सकता है? इस पर पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘इतना सारा काम करना है कि अगर कोई करे तो 1.2 करोड़ नहीं, बल्कि हम सालाना 2 से 3 करोड़ नौकरियां निकाल सकते हैं। लेकिन समस्या यह है कि हम ऐसा कर नहीं रहे हैं। इसके लिए किसी ऐसे शख्स को ढूंढना होगा जो यह काम कर सके। जब उनसे पूछा गया कि वह शख्स कौन है? तो उन्होंने कहा, ‘मेरे जहन में तो कोई नहीं है। फिर उनसे पूछा गया सबसे नजदीक है? इस पर उन्होंने कहा कि सबसे नजदीक तो मैं खुद हूं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘आप 1.2 करोड़ रोजगार के बारे में बात करते हैं। मैं उन लाखों किलोमीटर सड़क निर्माण की बात करता हूं जिसे हमें बनाना है। हमें कृषि, सिंचाई प्रोजेक्ट, भंडारण क्षमता के लिए काम करना चाहिए। नए टाउनशिप बनाने की जरूरत है। अगर हम यह सब शुरू कर देते हैं तो सिर्फ 1.2 करोड़ ही नहीं बल्कि 2 करोड़, 3 करोड़ जॉब्स प्रतिवर्ष पैदा कर सकेंगे। लेकिन हम वह काम नहीं कर रहे हैं। समस्या यही है। इसलिए हमें उस व्यक्ति की तलाश करने की जरूरत है जो इसपर काम कर सके। इस पर जब उनसे पूछा गया कि वह शख्स कौन है? तो उन्होंने कहा, ‘मेरे जहन में तो कोई नहीं है, लेकिन मैं इसके सबसे नजदीक हूं।’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा ‘हाल ही में उनके नाम को लेकर कुछ चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन गडकरी के लिए कोई उम्मीद नहीं है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पार्टी पर पकड़ को जनता हूं। यहां तक की आगामी चुनाव में 200 से कम सीटें आने के बावजूद वे नेतृत्व से नहीं हटेंगे।’