लखनऊस्पोर्ट्स

राज्य स्तरीय सीनियर एक्वेटिक में लखनऊ की यवनिका ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक

लखनऊ । लखनऊ की यवनिका गोसाई और वाराणसी की निकी साहनी ने दीन दयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय सीनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप के पहले दिन दोहरे स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। क्षेत्रीय खेल कार्यालय के द्वारा तैराकी संघ के समन्वय से आयोजित इस चैंपियनशिप में महिला 4 गुणा 200 मी.फ्रीस्टाइल रिले में स्पोर्ट्स हास्टल की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। यवनिका गोसाई ने महिला 800 मी.फ्रीस्टाइल और 400 मी.व्यक्तिगत मिडले में स्वर्ण पदक जीते जबकि निकी साहनी ने पुरुष 50 मी.फ्रीस्टाइल में पहले स्थान में रहने के साथ 800 मी.फ्रीस्टाइल में भी अव्वल रहे।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में आयोजित इस चैंपियनशिप में अन्य वर्गो में पुरुष 100 मी.बैक स्ट्रोक में वाराणसी के अतुल साहनी, महिला 400 मी.बैक स्ट्रोक में लखनऊ की विदुषी सनवाल, पुरुष 100 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोक में मुरादाबाद के रितिक शर्मा, महिला 100 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोक में मेरठ की रिया वर्मा, पुरुष 400 मी.व्यक्तिगत मिडले में वाराणसी के अभय साहनी, पुरुष 200 मी.बटरफ्लाई स्ट्रोक में वाराणसी के अमरजीत निषाद, महिला 200 मी.बटरफ्लाई स्ट्रोक में स्पोर्ट्स हास्टल की अर्चना निषाद, महिला 50 मी.फ्रीस्टाइल में वाराणसी की वंदना साहनी ने स्वर्ण पदक जीते। 4 गुणा 200 मी.फ्रीस्टाइल में पुरुषों में वाराणसी और महिल में स्पोर्ट्स हास्टल ने स्वर्ण पदक जीते। इससे पूर्व इस चैंपियनशिप का उद्घाटन डा.हरेंद्र प्रसाद सिंह (विधायक, जफराबाद, जौनपुर) ने किया। इस अवसर उप निदेशक खेल आरएन सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button