राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी, जानें इन राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि आज यानी बुधवार को विदर्भ के पश्चिमी हिस्सों पर कम दबाव के क्षेत्र के साथ गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण उत्तर ओडिशा के कुछ जगहों पर आज और कल तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं मैसम विभाग ने महाराष्ट्र में लगातार हो रहे बारिश को देखते हुएबुधवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. IMD के अनुसार आज मुंबई में ‘बिजली, तेज हवाओं और गरज के साथ तेज बारिश’ हो सकती है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर में रहने की सलाह भी दी गई है.

आईएमडी मुंबई के वरिष्ठ वैज्ञानिक के. एस. होसलीकर ने कहा, ‘गुलाब चक्रवात का शेष प्रभाव मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण पर जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश होगी. कोंकण के उत्तरी हिस्से और मध्य महाराष्ट्र में बुधवार को अधिक वर्षा होगी.’ वहीं चक्रवात गुलाब के कारण हुई लगातार बारिश और बाढ़ से महाराष्ट्र भर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. सूखा प्रभावित मराठवाड़ा 24 घंटे में 10 मौतों की सूचना देते हुए सबसे अधिक प्रभावित हुआ. मौसम अधिकारियों ने जिला और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को सतर्क करते हुए बुधवार को और बारिश होने की संभावना जताई है.

भारी बारिश को देखते हुए तेलंगाना के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. इन जिलों के नाम निर्मल, जगित्याल, निजामाबाद, पेद्दापल्ली, राजन्ना सिर्सिल्ला, करीमनगर, भद्राद्री कोथागुडेम, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल (ग्रामीण), वारंगल (शहरी), जनगांव, सिद्दीपेट और कामारेड्डी हैं. मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश होगी.

कल यानी मंगलवार को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में मध्यम वर्षा और कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा होगी. बारिश की संभावना को देखते हुए मछुआरों को 30 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटीय क्षेत्रों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में भारी से भारी वर्षा होगी.

Related Articles

Back to top button