दिल्लीराज्य

दिल्ली में अगले दो दिन तक होने वाली है बारिश, यैलो अलर्ट जारी

Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हल्की हवाएं भी चलेंगी. वहीं बुधवार के दिन कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस बाबत मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया है. बता दें कि बारिश के कारण राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार सितंबर महीने में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इस बारिश से जल्दी छुटकारा नहीं मिलने वाला है. संभावना जताई गई है कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान हवा की रफतार 30-40 किमी प्रतिघंटा रहेगी.

बता दें बुधवार के दिन मौसम की स्थिति को देखते हुए बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने दिल्ली में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है. गुरुवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कही कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि दिल्ली में सितंबर महीने में अच्छी बरसात देखने को मिलेगी.

Related Articles

Back to top button