लखनऊ। शीर्ष वरीय यूपी की इरम जैदी व दूसरी वरीय यति बिसेन ने आल इंडिया सीएस सेवन अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में बालिका सिंगल्स के सेमीफाइनल में जीत से खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की। विनयखंड स्टेडियम गोमतीनगर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में बालक सिंगल्स के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय वैभव बिष्ट व दूसरी वरीय दक्ष सिंह ने जीत दर्ज की।
वैभव बिष्ट व दक्ष सिंह बालक सिंगल्स के फाइनल में
बालिका सिंगल्स के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय इरम जैदी ने तीसरी वरीय सासा कटियार को 6-0, 6-2 से और दूसरी वरीय यति बिसेन ने चौथी वरीय शांभवी तिवारी को 6-3, 1-6, 7-6(7-3) से हराया। बालक सिंगल्स के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय वैभव बिष्ट ने श्रीकांत ठाकुर को 6-1, 6-3 से और दूसरी वरीय दक्ष कुमार सिंह ने अंशुमान सिंह को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
आदित्य व श्रीकांत ने जीता बालक डबल्स का खिताब
बालक डबल्स का खिताब दूसरी वरीय आदित्य सारस्वत व श्रीकांत ठाकुर ने शीर्ष वरीय शशिकांत ठाकुर व हनु वर्मा को 6-4, 6-4 से हराकर विजेता ट्राफी जीती। बालिका डबल्स से सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय यति बिसेन व इरम जैदी ने सताक्षी तिवारी व सासा कटियार को 7-6 (13-11), 6-1 से और दूसरी वरीय निशिता सिंह व अदिति मित्तल ने प्रज्ञा तिवारी हंसा राहुल त्रिवेदी को 6-1, 6-3 से हराया। टूर्नामेंट के पफाइनल मुकाबले कल सुबह 8 बजे से होंगे।