उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

Yoga Day पर बोले पीएम मोदी नमक की तरह जीवन में योग को शामिल करें

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बारिश के बीच बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी समय पर पहुंच गए. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी आयोजन स्थल पर पहुंचे. उनके अलावा प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक भी योग करने पहुंचे.

21 जून, 2017, बुधवार ,जानें आज का राशिफल


कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं लखनऊ की धरती से सभी योग प्रेमियों को प्रणाम करता हूं. योग दिवस पर बारिश में पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बारिश में योग मैट का उपयोग कैसे हो सकता है, ये भी पता चला.

उन्होंने कहा कि आज योग हर किसी के जीवन का हिस्सा बन रहा है. विश्व के अनेक देश योग के कारण जुड़ने लगे हैं. योग विश्व को अपने साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है. दुनिया के हर देश में योग का कार्यक्रम होता है. 3 सालों में योग के कारण कई इंस्टीट्यूट स्थापित हुए. दुनिया से सब देशों में योग टीचर की मांग हो रही है. भारत के लोगों की प्राथमिकता दुनिया में सबसे पहले है.

नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?

पीएम ने कहा कि वैज्ञानिक रूप से योग को करने के प्रयास चल रहे हैं. योग जीवन का हिस्सा बने, इसको लेकर जागरूकता बढ़ रही है. हमारी भावी पीढ़ियां हमारे सदियों पुराने ज्ञान से परिचित हों. पीएम ने कहा कि मैं योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं. योग से शरीर के अनेक अंगों की जागृति का अनुभव होता है. योग से शरीर के अंगों में जागरूकता आती है.

उन्होंने कहा कि शरीर में नमक की जरूरत को कोई नकार नहीं सकता. जीवन में नमक न होने से जीवन नहीं चल सकता. इसी तरह जीवन में योग का स्थान भी हम बना सकते हैं.

Related Articles

Back to top button