Yoga Day पर सीएम योगी बोले मौसम की विपरीत परिस्थितियों में है योग का आनंद
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बारिश के बीच बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी आयोजन स्थल पर पहुंचे. उनके अलावा प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक भी योग करने पहुंचे.
21 जून, 2017, बुधवार ,जानें आज का राशिफल
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने सबसे पहले पीएम मोदी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि हम कृतज्ञ हैं कि यूपी को यह कार्यक्रम करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि माता रमाबाई साहस और बलिदान की प्रतिमूर्ति थीं.
नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?
वेदों सहित सभी प्राचीन ग्रंथो ने योग के महत्व को स्वीकारा है. योग जीने की कला सिखाता है. देशभर में योग दिवस उत्साह से मनाया जा रहा है. हम सभी को पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहिए.
सीएम ने कहा कि सुबह योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है. उन्होंने जारी बारिश की ओर इशारा करते हुए लोगों से कहा कि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में योग का आनंद है.