Yoga Day पर पीएम मोदी ने लखनऊ में बारिश में भीगते हुए छात्रों संग योग किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी भारी बारिश के बावजूद समय पर पहुंच गए.
सुबह 4 बजे से ही आंधी-पानी ने आयोजन में खलल जरूर डाला लेकिन लखनऊवासियों में भी योग को लेकर जबदस्त क्रेज देखने को मिला. भारी बारिश के बीच योग के लिए और पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए आयोजन स्थल पर हजारों की भीड़ जुटी.
21 जून, 2017, बुधवार ,जानें आज का राशिफल
पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी पहुंचे. कार्यक्रम की औपचारिक होने के कुछ समय बाद ही पीएम मोदी बारिश के बीच योग करने छात्रों के बीच पहुंच गए. पीएम के पहुंचते ही छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला. उनके साथ गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी भी योग करते नजर आए. करीब एक घंटे चले इस कार्यक्रम मे पीएम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
मानसून ने दी दस्तक, स्वस्थ रहने के लिए करें ये उपाय
इस दौरान रमाबाई मैदान में सीएम योगी ने कहा कि वह पीएम मोदी का हृदय से स्वागत, अभिनंदन करते हैं कि यूपी को यह कार्यक्रम करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि माता रमाबाई साहस और बलिदान की प्रतिमूर्ति थीं.
नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?
इसके बाद कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं लखनऊ की धरती से सभी योग प्रेमियों को प्रणाम करता हूं. योग दिवस पर बारिश में पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बारिश में योग मैट का उपयोग कैसे हो सकता है, ये भी पता चला.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 आ रहा है इन धमाकेदार स्पेसिफिकेशन के साथ
उन्होंने कहा कि आज योग हर किसी के जीवन का हिस्सा बन रहा है. विश्व के अनेक देश योग के कारण जुड़ने लगे हैं. योग विश्व को अपने साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है. दुनिया के हर देश में योग का कार्यक्रम होता है. 3 सालों में योग के कारण कई इंस्टीट्यूट स्थापित हुए. दुनिया से सब देशों में योग टीचर की मांग हो रही है. भारत के लोगों की प्राथमिकता दुनिया में सबसे पहले है.