उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

जीवन को बेहतर करता है योग: मुख्यमंत्री

लखनऊ:  रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी के सभी नेता  ‘योगा फ्रॉम होम’ अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग से हमारा जीवन बेहतर होता है।उन्होंने कहा कि योग हमारे शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि योग एक व्यक्ति के दैनिक कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि यह प्रतिरक्षा स्तर के निर्माण और कोरोना जैसी बीमारियों का मुकाबला करने में भी मदद करता है। मुख्यमंत्री ने योग को लोकप्रिय बनाने और इसे एक घरेलू गतिविधि बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। बीजेपी के लगभग सभी मंत्री और विधायकों ने अपने घर पर रहकर योगाभ्यास किया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा कीं।

‘योगा फ्रॉम होम’ है इस बार योग दिवस की थीम

महामारी के बावजूद पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम को भी काफी विचार-विमर्श के बाद रखा गया है। कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम – “योगा फॉर हेल्थ – योगा फ्रॉम होम”. रखी गई है। इसका अर्थ ‘सेहत के लिए योग – घर से योग” करना है।

मुख्यमंत्री से मिला शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधि मण्डल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि राज्य में किसी भी सिख किसान को विस्थापित नहीं किया जाएगा।

अकाली दल के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के आश्वासन का स्वागत करते हुए कहा कि इस मीटिंग से 1950 के दशक से बिजाई करने वाले किसानों को भूमि अधिकार प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त होगा। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सिकंदर सिंह मलूका, डॉ. दलजीत सिंह चीमा भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button