उत्तराखंड

योगी आदित्यनाथ करेंगे हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के भागीरथी पर्यटन आवास का उद्घाटन

देहरादून: 5 मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के भागीरथी पर्यटन आवास का उद्घाटन होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह यूपी पर्यटन के अलकनंदा होटल को उत्तराखंड सरकार को विधवत तरीके से सौपेंगे।

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्रित्वकाल में ही यह समझौता हुआ था। इसी के साथ हरिद्वार के प्रमुख साधु-संत भागीरथी पर्यटक आवास के उद्घाटन में सम्मिलित होंगे जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को दी गई है।

यहां सवाल उठता है कि हरिद्वार में यूपी का पर्यटन आवास कैसे ? दरअसल जब उत्तराखंड राज्य का पृथक निर्माण हुआ, तो यूपी और उत्तराखंड में परिसंम्पत्तिओं को लेकर समस्या हुई और पर्यटन के क्षेत्र में आवास के रूप में पहचाने जाने वाले अलकनंदा होटल पर उत्तराखंड ने अपने हक जताया। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामला गया और और उच्चतम न्यायलय ने इसपर उत्तराखंड के दावे को माना। बाद में दोनों सरकारों में सहमति बनी और उत्तराखंड द्वारा यूपी को जमीन उपलब्ध करवाई गई, जिसपर यूपी ने आलीशान 100 कमरों का पर्यटक आवास तैयार किया और उसे नाम दिया भागीरथी पर्यटन आवास।

होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं। इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं। इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 लिफ्ट , रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है। इसी के साथ साथ होटल के पास ही गंगा नदी है, जिसके दर्शन आप अपने कमरे से ही कर सकते हैं। होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button